Site icon Sabki Khabar

थाना क्षेत्र में लगातार हो रही है मोटरसाइकिल चोरी, चोर बेखौफ होकर चोरी का घटना का दे रहा है अंजाम ,

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।

लगातार 2 दिनों से बेलदौर बाजार में मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना घटी थी। जिसमें परिजनों के द्वारा बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देखकर न्याय की गुहार लगाए थे। लेकिन अभी तक मोटरसाइकिल चोरी होने की सुराग बेलदौर थाना को नहीं मिली। जिसको लेकर उनके परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक बीते 26, 5,20 को बेलदौर बाजार गांव निवासी रंजीत साहह के पुत्र नीरज कुमार अपने दरवाजे पर मोटरसाइकिल रखे थे, जिसे चोरों ने अंधेरा का फायदा उठाकर ताला तोड़कर गाड़ी लेकर चंपत हो गया। वही दूसरे दिन बोबील पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी उपेंद्र सिंह ने अपने मोटरसाइकिल चोरी होने की आवेदन बेलदौर थाना अध्यक्ष को दिया। अभी तक उक्त व्यक्ति के दरवाजे पर छानबीन करने तक नहीं पहुंच पाए। जिसको लेकर बाजार वासियों में आक्रोश व्याप्त है। बाजार वासियों का कहना है कि बेलदौर बाजार में गस्ती नहीं होने के कारण चोरी की सिलसिला बढ़ गई।

बेलदौर थाना क्षेत्र में लूट हत्या के साथ साथ डकैती हो गई। लेकिन अभी तक किसी भी मामले में सुराग नहीं मिल पाया। नाम नहीं बताने पर थाना के कर्मी ने कहां की बेलदौर थाना अध्यक्ष शराब माफिया से लेकर मिट्टी कटाई तक में पैसे उगाही करते हैं। यदि बेलदौर थाना के कोई भी कनिष्ठ कर्मी मिट्टी गाड़ी हो या कालाबाजारी के नियत से पीडीएफ दुकान का चावल बेचे जा रहे हैं। यदि उक्त गाड़ी को रोक दिया जाता है तो उनके मालिकों के द्वारा कनिष्ठ कर्मी को कहा जाता है, कि थाना अध्यक्ष से आप बात कर लीजिए। जब उनसे कनिष्ठ कर्मी बात करते हैं तो उनका जवाब यही मिलता है गाड़ी को छोड़ दो। इससे यह साबित होता है कि बेलदौर थाना क्षेत्र में लूट, हत्या, अपहरण, डकैती पैसे के बल पर धड़ल्ले से किया जा रहा है।

Exit mobile version