Site icon Sabki Khabar

केंद्र सरकार ने 59 चीनी ऐप्स को किया बैन, चीन में मचा हाहाकार।

ब्यूरो रिपोर्ट / संतोष राज / पटना।
भारत सरकार द्वारा चीनी एप्स को बैन करने से चीन में हाहाकर मच गया है। सरकार ने सबसे पहले चीन को कमर तोड़ने हेतु चीन के टोटल 59 एप्प को अभी बैन किया गया है। केंद्र सरकार ने चीन के जिन ऐप्स पर बैन लगाया है

उनमें Tik tok, Cam scaner, Share It, Helo, Vigo Video, UC Browser, Club Factory, Mi Video Call-Xiaomi (शाओमी), Viva Video, WeChat और UC News  जैसे ऐप्स शामिल हैं।  इन ऐप्स के ब्लॉक हुए एप्स का अब भारतीय यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

Exit mobile version