Site icon Sabki Khabar

 बेलदौर बाजार में पदाधिकारी एवं प्रशासन ध्वनि प्रदूषण से किया प्रचार, बिना मास्क पहने समाग्री बेचते पकड़े गए तो होगा कानूनी करवाई।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।

कोरोना वायरस पूरे भारत वर्ष में एक महामारी का रूप ले लिया है। वहीं बिहार भी इस कोरोना वायरस से अछूता नहीं रहा है। लेकिन बिहार में कोरोना महामारी करीब 9618 कोरोना पॉजिटिव मरीज है, जिसमें 50 परसेंट कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर  अपना घर में रह रहे हैं। वहीं बेलदौर के स्थानीय प्रशासन  दलबल के साथ बाजार में  ध्वनि प्रदूषण  के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।

मालूम हो कि कोरोना वायरस लेकर प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं अधिकारी बाजार प्रचार प्रसार के माध्यम से दुकानदार एवं ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं, कि बाजार बिना मास्क के घूमना पूर्ण प्रतिबंध है। यदि कोई भी दुकानदार बिना मास्क के कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने किसी व्यक्ति को समान नहीं देंगे, यदि देते पकड़े गए तो  उन पर कानूनी कार्रवाई होगी ।यदि कोई दुकानदार मास्क पहने नहीं होंगे तो उन पर भी कानूनी कार्रवाई होगी। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से  चौकस है। वहीं बाजार के विभिन्न गलियों बाजार में  ध्वनि प्रदूषण के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वही सफर कर रहे यात्रियों को भी मास्क पहनकर यात्रा करने की सलाह दी जा रही है। मौके पर अंचलाधिकारी अमित कुमार, एसआई रामप्रवेश राय, वीरेंद्र कुमार सिंह, शिव गोविंद पंडित, मनीर हुसैन समेत पुलिस बल मौजूद थे।

Exit mobile version