बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन हुए अलर्ट।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।
खगड़िया जिला में बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गए है नदी में पानी वृद्धि होने के कारण पदाधिकारी से लेकर अधिकारी तक पूरी तरह से चौकस हुए । वही तेलिहार स्लुइस गेट की मरम्मती करवाया जा रहा है। मालूम हो गई तेलिहार में स्लुइस गेट पूर्व से निर्माण था, स्लुइस रिवर साइड से नया निर्माण जा रहा है, यह निर्माण कार्य लगभग एक महीने से किया जा रहा था। सिंचाई आंतरिक प्रमंडल समस्तीपुर एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल खगड़िया के द्वारा तेलिहार एवं कचहरी मिश्रा बासा के नजदीक कार्य करवाया जा  रहा था, जो करीब एक महीने में दोनों जगह पूरा कर लिया गया। वहीं जेई प्रणब कुमार ने बताया कि इस स्लुइस गेट का रिपेयरिंग 12 टेक्नीशियन के द्वारा करवाया जा रहा है। काम लगभग पूरा हो गया।

वही जेई के द्वारा बताया गया कि नदी साइड का स्लुइस गेट  अच्छी कंडीशन में था जो  मरम्मत  कार्य पूरा कर लिया गया। वहीं नदी किनारे गेट को सर्विस गेट कहते हैं। वहीं दूसरी ओर गांव की ओर  जाने वाले गेट को इमरजेंसी गेट कहते हैं, जो बाढ़ के समय में इमरजेंसी गेट को उठाकर सर्विस गेट से पानी ही बाहर किया जाता है, जो रिवर साइड का नया स्लुइस गेटका निर्माण पूरा कर लिया गया। वहीं कचहरी मिश्रा बासा के नजदीक स्लुइस गेट का काम पूर्ण हो गया। जिसको लेकर पदाधिकारी बाढ़ के संभावित खतरे को देखते हुए हजारों बोरी में मिट्टी भड़कर संभावित कटाव स्थल के लिए तैयार है। वही जेई प्रणव कुमार ने बताया कि यदि आप लोगों को जानकारी लेना है तो मेरे वरिय पदाधिकारी से जानकारी लिया जाए। वही सिंचाई आंतरिक प्रमंडल समस्तीपुर के वरीय पदाधिकारी मुक्तेश्वर पांडे पत्रकार से बातचीत किए तो उन्होंने रिपेयरिंग हो रहे प्रकालित राशि नहीं बताएं, उन्होंने कहा कि मेरे कार्य क्षेत्र से यह बाहर है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *