किसानों की अनदेखी कर रही सरकार जल्द उनकी मांगों पर करें विचार ।

के. के. शर्मा / रोसड़ा / रिपोर्टर।
  समस्तीपुर / रोसड़ा अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति द्वारा आहूत देशव्यापी धरना के आलोक में रोसरा में भी दस सूत्री मांगों को ले अखिल भारतीय किसान सभा अंचल परिषद रोसडा़ के द्वारा रोसरा प्रखंड मुख्यालय पर धरना सह प्रदर्शन किया गया| धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मेन्द्र महतो ने किया|
 प्रमुख मांगों में डीजल पेट्रोल मूल्यवृद्धि वापस लेना, स्वामीनाथन कमीशन द्वारा प्रस्तावित सिफारिश पर किसानो के उत्पादों के मूल्य निर्धारित किया जाए, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि ₹6000 से बढ़ाकर ₹10000 प्रति वर्ष किया जाए, पैक्स द्वारा  मक्का खरीदने की व्यवस्था,ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान का मुआवजा,कृषि को मनरेगा से जोड़ना आदि थे| धरना को संबोधित करते हुए वयोवृद्ध किसान नेता सुरेंद्र नारायण सिंह लालन ने कहा कि देश आज भी किसानों पर ही निर्भर है यहां के 80% जनता आज भी कृषि पर आधारित है लेकिन अन्नदाता के साथ सरकार अन्याय कर रही है।

जल्द किसानों के वाजिब मांगों को जल्द माने सरकार नहीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा |इन्हीं मांगें को ले  एक पांच सदस्यीय शिष्टमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिला जिसमें सुरेंद्र नारायण सिंह लालन,  रामबाबू यादव,अविनाश कुमार पिंटू, धर्मेंद्र कुमार महतो, रामप्रकाश महतो शामिल थे| धरना कार्यक्रम में राजकुमार साहू, गणपति पासवान, हरदेव कुमार पासवान ,विश्वनाथ प्रसाद महतो, गंगा प्रसाद साह, कैलाश भगत, संजय कुमार सिंह ,महावीर महतो, मोहम्मद निसार , सईद अंसारी,इत्यादि शामिल थे |

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *