Site icon Sabki Khabar

बारिश में बिजली गुम, लोगों को हो रही हैं परेशानी।

राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्टर।
खगड़िया जिला के बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में हल्की सी बारिश  में ही बिजली गुम हो जाती है। मालूम हो कि करीब 29 घंटे बीत जाने के बाद करीब 4:30 बजे बिजली दिया गया। जबकि बेलदौर शहरी क्षेत्र होने के बावजूद भी बिजली सुदृढ़ तरीके से बिजली नहीं मिल रही है। मालूम हो कि बीते गुरुवार को दोपहर के बाद बिजली गुम होने से रात भर उमस भरी गर्मियों से लोगों के शरीरों से पानी की धार वह रहा था। वही बीते गुरुवार को 12 बजे  दिन से करीब शाम के 5 बजे तक बिजली नहीं आने से लोगों के मोबाइल, लैपटॉप, पंखा नहीं चलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं शहरी क्षेत्र में 29 घंटा बिजली गुल रहने से काफी परेशानी का समस्या होती है। मालूम हो कि आलमनगर थाना क्षेत्र के पंनदही बहियार में वज्रपात गिरने से 33 हजार का हाईटेंशन तार टूट कर गिर गया था। जिनसे बिजली बाधित हो गई थी। वही जेई सहदेव प्रसाद ने बताया कि मरम्मत का काम चल रहा है।

वही प्रखंड क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति समय रहने पर पूरी कर ली जाएगी। समाचार लिखे जाने के बाद करीब 4:30 बजे बिजली आपूर्ति बहाल की गई।

Exit mobile version