राजकमल कुमार / बेलदौर / रिपोर्ट।
जल ही जीवन है, ऐसा कह रहा हूं बल्कि सभी जानते हैं, विना जल के मनुष्य नहीं रह पाते। इसी कड़ी में स्थानीय पंचायत के काली अस्थान के समीप पाइप फट जाने के कारण रिसाव हो रहा है। जिसके कारण राहगीरों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि बेलदौर बाजार में करीब 2 सप्ताह से दो जगह पाइप फट गया है। उक्त स्थल पर से पानी रिशाव हो रहा है। पीएचडी विभाग की लापरवाही के कारण बाजार के सड़कों पर कई जगह पानी वह रहा है। एक तरफ बिहार सरकार ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए सात निश्चय योजना के तहत पंचायत के हर वार्ड में जल मीनार का निर्माण कराया जा रहा है।
दूसरी तरफ प्रखंड मुख्यालय के समीप बने जल मीनार से बेलदौर बाजार समेत बस्तियों पर जल मीनार का पानी मिल रहा है, कुछ ग्रामीणों के घरों में पाइप फटने के कारण पानी टंकी मैं नहीं जा रहा है। वही राजद के जिला महासचिव पप्पू यादव ने बताया कि पीएचडी विभाग के कारण बेलदौर बाजार में पानी पाइप से रिसाव हो रहा है। एक तरफ सरकार सात निश्चय योजना के तहत गली मोहल्ले में पानी टंकी का निर्माण किया जा रहा है, सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है। ना ही ग्रामीणों के घर में जल पहुंच रहा है, नाही बेलदौर बाजार के फटे पाइप को पीएचडी कर्मी ठीक नहीं कर रहे हैं। जब उनके वरीय पदाधिकारी को फोन के माध्यम से जानकारी लेना चाहे तो उन्होंने फोन रिसीव तक नहीं किया।
Leave a Reply