राजकमल कुमार/ बेलदौर /रिपोर्ट।
खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के बोबील पंचायत में चलितर महतो का घर तोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार चलितर महतो ने थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर बोबील पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य एवं ठेकेदार को जबरन घर तोड़े जाने संबंधित मामला लिखित आवेदन पत्र बेलदौर थानाध्यक्ष को दिया गया है।
उक्त सूचक बताते हैं कि मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा, हरिश्चंद्र महतो, वार्ड सचिव सिकंदर साह , ठिकेदार हिरा महतो, गंगा दयाल महतो यह सभी ने जबरन चलित्तर महतो के जमीन पर बनाए गए फूस एवं मचान तोड़कर गिरा दिया।सुचक ने बताया कि वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा बोला कि बचा हुआ घर भी तोड़ कर उठा ले जाएंगे, मना करने पर हरीश चंद्र साह और चलितर महतो में हाथापाई हो गई और मुझे भी जान से मारने की नियत से धमकाया। इस योजना का कार्य रूप देने के लिए एक घंटा पहले मेरे दरवाजे पर ठेकेदार एवं सभी लोग दबंग प्रवृत्ति का बताया जाता है।
उन्होंने बताया कि कभी भी मेरे साथ अप्रिय घटना कर सकती है।
वही ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थल पर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा था जो पहले से नाला निर्मित थी जो फुस एवं मचान बना हुआ था। वह रास्ते को आवागमन बाधित कर रहे थे। ग्रामीणों के सहयोग से थोड़ा सा हटा कर उन्हें सुरक्षित रखा गया है।