पुनीत मंडल / शिवाजीनगर / रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अंजना कुमारी ने दो सेविका समेत पांच लोगों पर कार्यालय में घुसकर मारपीट,अभद्र व्यवहार व गला दवाकर जान मारने का प्रयास का आरोप लगाते हुए लोकल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है| प्राथमिकी में कहा है कि वह अपने बाल विकास कार्यालय में बैठी थी कि केन्द्र संख्या 25 की सेविका सरोज कुमारी व केन्द्र संख्या 147 की सेविका सुनीता कुमारी ने अपने क्रय पंजी पर हस्ताक्षर करने की बात कहने लगी। जब मैंने उसे दिसंबर 2019 में मांगे गये स्पस्टीकरण का जबाब नही आने के चलते क्रयपंजी पर हस्ताक्षर नही हो ने की बात बतायी।| उसी दरम्यान दोनों सेविका उसके पति व पुत्र पांच व्यक्तियों ने मेरे साथ मारपीट, अभद्र व्यवहार करते हुए गला दवाकर जान से मारने का प्रयास किया। जो लोगों के बीच बचाव पर मेरी जान बच सकी।
सहायक थानाध्यक्ष के के मंडल ने बताया कि सीडीपीओ के आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है|