Site icon Sabki Khabar

ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने अनुमंडल अधिकारी रोसडा़ को सौंपा ज्ञापन।

के.के. शर्मा / रोसड़ा/ रिपोर्ट।
* अस्पतालों का पूर्ण सरकारी करण, लॉकडाउन में बिजली बिल, निजी विद्यालयों में विद्यालय शुल्क ,आदि माफ करने को ले सौंपा ज्ञापन|
  समस्तीपुर/ रोसड़ा/ ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल एक ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर अनुमंडल अधिकारी रोसडा़ को   ज्ञापन सौंपा
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संघ के जिला महासचिव संजय कुमार कर रहे थे
  ग्यारह  सूत्री मांगों में अस्पतालों का पूर्ण सरकारी करण ,लॉकडाउन डाउन में 4 माह का बिजली बिल माफ करने, सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता ₹10000 करने ,सभी तरह के छोटे-मोटे लोन का 4 माह का किस्त माफ करने, मकान किराया, विद्यालय शुल्क ,आरक्षण में छेड़छाड़ बंद करने ,भगत सिंह रोजगार गारंटी योजना चालू करने, निजी करण पर रोक लगाना, कल्याणकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार समाप्त करना, मनरेगा में मशीन से काम पर प्रतिबंध आदि प्रमुख थे ।

शिष्टमंडल में कुमार गौरव, मोहम्मद नवाब ,मोहम्मद अदालत अंसारी ,मोहम्मद रहमान, रुमाल यादव शामिल थे| शिष्टमंडल मिलने से पहले स्थानीय भाकपा कार्यालय में एक धरना कार्यक्रम भी किया गया जिसमें धर्मेन्द्र महतो ,मेहदी हसन रामचंद्र यादव, रामबाबू यादव,अविनाश कुमार पिंटू आदि शामिल थे

Exit mobile version