Site icon Sabki Khabar

परसा पंचायत के वार्ड नंबर दो में वितरण की गई मास्क और साबुन।

पुनीत मंडल / शिवाजीनगर / रिपोर्ट।

समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड के अंतर्गत परसा पंचायत के वार्ड नंबर दो में वार्ड सदस्य के पति राम पुनीत मंडल के द्वारा साबुन मास्क का वितरण किया गया।

पंचायत में मुखिया के द्वारा  पंचायत में वार्ड सदस्य के माध्यम से मास्क साबुन का वितरण करवाया गया  है साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव की गई है।
पंचायत में  गली मोहल्ले नाले में भी  ब्लीचिंग पाउडर का  छिड़काव किया गया।
 पंचायत के सभी प्रतिनिधि पंचायत के सभी लोगों से अपील कर रहे हैं सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें एक साथ एक जगह भी इकट्ठा ना हो मास्क लगाकर घर से बाहर निकले सेनीटाइजर का उपयोग करें।

Exit mobile version