Site icon Sabki Khabar

पहले शादी फिर प्यार, प्यार के बाद तलाक उसके बाद घर से बेघर हुई रहाना खातुन।

के. शर्मा / समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलहा विश्वनाथ गांव एक ऐसा मामला सामने आया है बलहा विश्वनाथ   गांव निवासी  मोहम्मद अबरार के साथ रहाना खातुन की मुस्लिम रीति रिवाज से दोनों की शादी वर्ष लगभग 2016 में हुई शादी के कुछ ही महीनों बाद रहना खातून को   घर के बगल के हैं एक युवक को रहाना खातून से प्यार हो गया।

रहाना खातून ने  बताई की बलहा विश्वनाथ निवासी मोहम्मद इरशाद अपने  प्यार को पाने के लिए कॉपी में नशीली पदार्थ डालकर खिला दिया इसके बाद शारीरिक संबंध बनाया जिसका वीडियो रिकॉडिंग  कर लिया युवक वीडियो दिखा दिखा कर कई साल तक सारिक संबंध बनाते रहो इस बात की भनक जब समाज के लोगों को लगा दो समाज के लोग बैठकर पहले रहाना खातून और मोहम्मद अबरार तलाक दिलवाया

रहाना खातुन  ने ये भी बताई की  समाज के लोगों के द्वारा ही जबरदस्ती तलाक करवाई गई हालांकि  रहाना  खातुन के पति  मोहम्मद  अबरार तलाक लेना नहीं चाहता समाज के डर एवं दबाव के कारण समाज के द्वारा बनाए गए पेपर पर साइन किए और तलाक  लिए।
रहाना खातून ने ये भी बताई कि तलाक के बाद   समाज में बैठे मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद शहजाद मोहम्मद आजाद ने मोहम्मद इरशाद से ₹51000 जुर्माना के तौर पर ले कर उन्हें छोड़ दिया

समाज के लोगों द्वारा तालिबानी फैसला का शिकार हुए  रहाना खातून समाज के लोग एग्रीमेंट पेपर बना कर पहले पति से तलाक दिलवा है एक बच्चे को मां से अलग करवाएं फिर प्रेमी से जुर्माना वसूल किए उसके बाद रहना को घर से बेघर किए रहा ना आज अपने न्याय हेतु दर-दर की ठोकरें खा रही है खानपुर थाना पहुंची न्याय की आस में तो थाना ने कार्यरत बाबू लॉक डाउन की पाठ पढ़ा कर वहां से भेज दिए रहाना  खातुन  न्याय के लिए खानपुर थाना सदर डीएसपी समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर महिला थाना महिला आयोग को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई

 

Exit mobile version