Site icon Sabki Khabar

महामारी के दौर में पर्यावरण की महत्त्व को देखते हुए मनाया गया पर्यावरण दिवस ।

के. के.शर्मा / रोसड़ा / रिपोर्ट।
* जिन्दगी को बचाना है तो पेड़ लगाना जरूरी |
* पर्यावरण दिवस पर विद्यालयों में लगाए गए पौधे |
समस्तीपुर /रोसडा़/ आज के संक्रमण से दौर में पर्यावरण का संरक्षण महत्वपूर्ण हो चुका है, कई तरह के हानिकारक वायरस वातावरण में व्याप्त हो चूके हैं, जिसे दुनिया के वैज्ञानिकों को भी  पढ़ना कठिन हो रहा है, जो कि पृथ्वी पर जीवन के लिए घातक सिद्ध हो रहे हैं |
 ऐसी  परिस्थितियों में पर्यावरण दिवस की महत्ता आप खुद समझ सकते हैं आज पर्यावरण को सुरक्षित करना हमारे जीवन के लिए बहुत ही आवश्यक है जिस तरह से दुनिया के स्तर पर जनसंख्या विस्फोट के कारण हमने जंगलों को काटना शुरू किया आज हम संकट से घिर चुके हैं ।

शिक्षक अशोक कुमार साहू फोटो।

अभी वर्तमान में हम कोरोना का दंश झेल रहे हैं जिसके सामने दुनिया केवल मुंह छिपाकर ही बचना चाहती है ,किसी के पास उसे भगाने का जुगत अभी तक नहीं हो पाया है।
चाहे वह सबसे मजबूत विकसित देश अमेरिका इटली या ब्रिटेन हीं क्यों ना हो, विकासशील देश की तो बात ही करना गलत होंगा |लोग भाग भरोसे बच रहे हैं ऐसे में विश्व पर्यावरण दिवस महत्वपूर्ण हो गया है पर्यावरण दिवस जो हमें एहसास कराती है कि हमें प्रकृति से खिलवाड़ नहीं कर उन्हें बचाने का प्रयास करना चाहिए हमें हथियारों की होर से निकलकर प्रकृति की तरफ ध्यान देने की जरूरत है ,जो कि मात्र पेड़ लगाने से ही संभव है जो प्रकृति को सबसे बड़ा सफाईकर्मी है जो एकमात्र वातावरण को स्वच्छ कर सकते हैं उक्त बातें टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने कहा उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा में पेड़ भी लगाया| रोसड़ा समेत समस्तीपुर के कई विद्यालयों में वृक्षारोपण  कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया पेड़ लगाते हुए उन्होंने कहा पेड़ हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसी माध्यम से हम प्राकृतिक महामारी से बच सकते हैं आप सभी को हर हाल में पौधा लगाना चाहिए।

वृक्षारोपण में सिकंदर राम ,विवेक कुमार, रंजीत राम, प्रीति कुमारी ,शोभा कुमारी, सविता कुमारी ,हरेराम सिंह ,आदि शामिल थे|

Exit mobile version