बिजली के शार्ट सर्किट से हुआ हादसा ।

के. के. शर्मा / रोसड़ा / रिपोर्टर
समस्तीपुर  /  रोसड़ा  थाना क्षेत्र  अंतर्गत पुरानी बस स्टैंड के पास नंद चौक के पास बाबा लाइट, (देव  सहनी ) अजय  सहनी के पिता सत्तो सहनी जो बिजली के मिस्त्री बताए जाते हैं
उन्होंने बिजली ठीक करने के क्रम  में   11000 वोल्ट की तार स्पर्श होने के कारण उन्हें करंट लग गई और वह बुरी तरह से घायल हो गए ।

जिसकी इलाज के लिए रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल भेजा गया लेकिन  स्थिति नाजुक होने के कारण रोसड़ा अनुमंडल अस्पताल से रेफर कर दिया जिनकी इलाज बेगूसराय हॉस्पिटल में हो रही है।
 और उनकी स्थिति अभी भी नाजुक बताई जा रही है।

Loading