Site icon Sabki Khabar

पहले मोबाइल पर धमकी फिर घटना का दिया अंजाम, सिंघिया थाना कांड संख्या 71/ 20 हुई दर्ज।

के.के.शर्मा/ सिंघिया / रिपोर्टर।
रोसड़ा अनुमंडल अंतर्गत सिंधिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर मैआन निवासी मोहम्मद इस्लाम ने बताया की गांव के ही
 मोहम्मद नौशाद, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद अरमान, नजबूल खातून ,मुमताज खातून, उज्जाला खातून, पर एक रायकर घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए जान मारने की नियत से मोहम्मद नौशाद अपने हाथ में लिए फरसा से सर पर जान मारने की नियत से चला दिया। जिससे उसका सर फट गया खून बहने लगा और बेहोश हो गया
मारपीट के दौरान एक की पैर टूट गया।तीन लोगों का सर फट गया सभी  का ईलाज प्रथमिक स्वास्थ केंद्र में हुई।

इसी क्रम में घर में रखा बक्सा मैं 13000 रुपैया सोने का चेन दो भरी के 65000 रुपैया लेकर लाठी डनटा, रोड से मार कर गाली गलौज करते हुए फरार हो गया ।
मोहम्मद इस्लाम ने बताया इसके पूर्व मोबाइल पर धमकी दिया था ।कहां कफन का इंतजाम करवा कर रखो कब्र में दफना दिया जाएगा। जिसका सीडी पदाधिकारी को प्रस्तुत किया जा रहा है। उन्होंने मोबाइल लोकेशन की जांच करते हुए थानाध्यक्ष सिंधिया द्वारा छूटे हुए धारा लगवाने की मांग की है।

Exit mobile version