Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा थाना परिसर में कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम को लेकर रोसड़ा के व्यवसायियों के साथ की बैठक।

के. के. शर्मा / रोसड़ा / रिपोर्टर।
कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से निपटने के लिए रोसड़ा थाना अध्यक्ष ने व्यवसाय संघ के साथ बैठक की  ,बैठक के दौरान  रोसड़ा के सभी तरह के व्यवसाई करने वाले लोग थाना परिसर में उपस्थित थे ।बैठक के दौरान रोसड़ा थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने लोगों से कहा कि खासकर फल एवं सब्जी के दुकानों पर काफी भीड़ लगती है भीड़ को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंस के बारे में बताएं वहीं  बड़े व्यवसाई तबके के लोगों से कहा गया दुकान में

सीसीटीवी लगाए सोशल डिस्टेंस का पालन कराएं सैनिटाइजर  एवं मास्क का उपयोग करें। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सजग व सतर्क है संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक उपाय किए जा रहे। अनलॉक वन में छूट दिए जाने के बाद बाजार में भी तरीका भी इकट्ठा हो रहा जिससे संक्रमण फैलने का डर है। लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले बुजुर्ग  व बच्चे लोगों को घर  ही रखें। सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा।

 

Exit mobile version