ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर।
अररिया /फारबिसगंज- फारबिसगंज के उद्योगपति मूलचंद गोलछा को मोबाईल के माध्यम से उनके नंबर पर फोन करके एक करोड़ की किया मांग नहीं देने पर गोली मारने का दिया धमकी, दी गई ।जिससे गोलछा परिवार में भय बना हुआ है । कल लगभग 2:30 बजे की घटना बताई जा रही हैं।
उद्योगपति गोलछा फारबिसगंज थाना में आवेदन दिए हैं ।
बताया कि पुर्व में भी उद्योगपति के भाई अरूण गोलछा का भी हत्या कर दिया गया था परिवार दहशत में है।
उधोगपति ने बताया की धमकी देने वाली ने कहा है की अगर रुपिया नही मिला तो
बेटा या भतीजे को गोली मारने का दिया धमकी दिया गया है।
डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन पर अनुसंधान करते बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा ।इधर घटना की समाजिक संगठन एवं प्रबुद्धजन ने तीखी भर्त्सना की।
सुशासन बाबू के राज्य में आये दिन अपराधी का तांडव चरम सीमा पर है। उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता से रंगदारी मांगी जाती है धमकी दी जाती है।