इस भूमि पर विगत कई दिनों से सहुरी पंचायत के मुखिया रामसेवक पासवान एवं सीपीआई समर्थक चंदन यादव आदि द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। आज मुखिया रामसेवक पासवान एवं उसके समर्थक हरवे हथियार से लैस हो जमीन में लगे फसल को बर्बाद कर घर बनाने का प्रयास करने लगे। सीपीएम समर्थकों ने इसका विरोध किया तो बौखलाए मुखिया रामसेवक पासवान के आदेश पर चंदन यादव आदि बदमाशों ने बंदूक एवं पिस्तौल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
गोली लगने से गौड़ी दास, बुच्ची दास और चुनमुनिया देवी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। किन्ही के हाथ किन्ही के पैर मैं गोली लगी है। वही लाठी डंडे की पिटाई से दहाड़ दास, बुटल दास, चुनो देवी, गांगो दास समेत दस लोग घायल हो गए। ग्रामीणों द्वारा फोन करने पर छौड़ाही ओपी अध्यक्ष द्वारा फोन नहीं उठाने पर खोदावंदपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद भी फायरिंग होती रही तब दर्जन भर थाने की पुलिस बाजितपुर पहुंच दोनों पक्षों को शांत करा घायलों को अस्पताल भेजा।
Leave a Reply