शिक्षक बनना चाहती हैं रिभा कुमारी,459 अंक प्राप्त की है।

ब्यूरो रिपोर्ट / अमीत कुमार
समस्तीपुर जिला के शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल  चकस्लैम के एक छात्र  ने 91.8%अंक प्राप्त की हैं  मोरवा प्रखंड के केशोनारायणपुर पंचायत के सैदपुर मिल्की गांव के सुरेश राय के पुत्री रिभा कुमारी ने बिहार मैट्रिक परीक्षा में 459 अंक प्राप्त की है उसके पिता  हार्डवेयर दुकान का संचालक है रीभा ने बताई की वह सेल्फ स्टडी के अलावा पटोरी स्थित उमा सर के यहां  चार घंटा कोचिंग चलता था उसमें शामिल होकर  शिक्षा प्राप्त  कि थी।

किसी तरह की परेशानी होने पर शिक्षकों की मदद लेती थीं। रिभा कि माँ अमला देवी गृहणी हैं जो रिभा की पढ़ाई में सहयोग करती थी। रिभा के बारे में शिक्षक उमाशंकर ठाकुर ने बताया कि 8th क्लास से हमारे यहाँ पढ़ती थी  रिभा काफी  पढ़ाई के पीछे परिश्रम करती थी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *