मुखिया एवं वार्ड सदस्य के नेतृत्व में वितरण की गई मास्क एवं साबुन।

के.के. शर्मा / रोसड़ा
 रोसड़ा प्रखंड के भिरहा पुरब पंचायत के मुखिया फूलो पासवान एवं वार्ड नंबर 4 के वार्ड सदस्य अन्नू पासवान के द्वारा प्रत्येक परिवार को 4 मास्क का और साबुन दिया गया।
 पंचायत के मुखिया फूलो पासवान ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई निर्देश को पालन करते हुए प्रत्येक परिवार में 4 मास्क का और साबुन मुहैया कराया गया है साथी फूलो पासवान ने भी बताया कि पंचायत में सभी लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक की जा रही है  बेवजह घर से बाहर ना निकले लॉक डाउन 4.0 का पालन करें।

स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिसकर्मी को सहयोग करें साथियों ने अभी बताया कि पंचायत में सैनिटाइजर एवं ब्लीचिंग पाउडर की छिड़काव की जा रही है लोगों से भी अपील की जा रही है कि घर के आसपास साफ सफाई रखें।

हालांकि बिहार सरकार के पंचम वित्त आयोग द्वारा पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्य को निर्देश दिया गया था प्रत्येक परिवार को 4 मास्क और एक साबुन जिसकी मूल्य लगभग ₹20 हो मुहैया कराई जाए उसी योजना के तहत भिरहा पुरब पंचायत के मुखिया फूलो पासवान एवं वार्ड सदस्य अन्नू पासवान द्वारा वितरण किया गया है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *