कम्युनिष्ट नेता कामरेड सचिदानंद सिंह के द्वारा मृतक के परिवार को पचास लाख मुआवजे देने की मांग की गई।पूरे देश में करोना से त्राहिमाम है केंद्र सरकार के कार्य संतोषजनक नहीं है। केरल में जिस तरह से करोना पर नियंत्रण रखा है, देश में उसके नियम लागू करना चाहिए ताकि वैश्विक महामारी से जल्दी निजात मि सके। किसानों के लिए मक्का का न्यूनतम मूल्य 1750 रु निर्धारित किया गया है। इसकी खरीददारी की गारंटी सुनिश्चित करें। मजदूर को 8 घंटे के बदले 12 घंटे काम करने का जो निर्णय लिया उसे वापस लिया जाय।कोरेन्टीन केंद्र पर प्रवासी मजदूरों की नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय। इस अवसर पर पर्यवेक्षक सच्चिदानंद सिंह, जोगी सिंह, बनारसी सिंह, दीप नारायण सिंह, पारस सिंह, उदय पंडित, मदन सिंह, पुलकित सिंह, बिलट सिंह आदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थिति थे।
Leave a Reply