कम्युनिस्ट मार्क्सवादी पार्टी ने मनाया प्रतिरोध दिवस, दिया एक दिवसीय धरना ।

जय चंद्र कुमार /  रिपोर्टर
पसराहा थाना के सोनडीहा में शुक्रवार को धरना देते कामरेड
खगड़िया :-जिला के पसराहा थाना के सोंडीहा में सोसल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए कामरेड सच्चिदानंद सिंह के दरवाजे पर कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के कार्यकर्ताओं के द्वारा शुक्रवार को  प्रतिरोध दिवस के रूप में मनाया गया। इस दिन को कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया। 11 अप्रैल को कम्युनिष्ट नेता जगदीश चंद्र बसु को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसके आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया ।

कम्युनिष्ट नेता कामरेड सचिदानंद सिंह के द्वारा मृतक के परिवार को पचास लाख मुआवजे देने की मांग की गई।पूरे देश में करोना से त्राहिमाम है केंद्र सरकार के कार्य संतोषजनक नहीं है। केरल में जिस तरह से करोना पर नियंत्रण रखा है,  देश में उसके नियम लागू करना चाहिए ताकि वैश्विक महामारी से जल्दी निजात मि सके। किसानों के लिए मक्का का न्यूनतम मूल्य 1750 रु  निर्धारित किया गया है। इसकी खरीददारी की गारंटी सुनिश्चित करें। मजदूर को 8 घंटे के बदले 12 घंटे काम करने का जो निर्णय लिया उसे वापस लिया जाय।कोरेन्टीन केंद्र पर प्रवासी मजदूरों की नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय। इस अवसर पर पर्यवेक्षक सच्चिदानंद सिंह, जोगी सिंह, बनारसी सिंह, दीप नारायण सिंह, पारस सिंह, उदय पंडित, मदन सिंह, पुलकित सिंह, बिलट सिंह आदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए  उपस्थिति थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *