Site icon Sabki Khabar

ऑटो से 2000 किलोमीटर की सफर की मजदूर मुंबई से पहुंचा समस्तीपुर

पुनीत मंडल रिपोर्टर।
कोरोना संकट के इस दौर में पूरे देश में प्रवासी मजदूरों पर पहाड़ टूट पड़ा है। पिछले 50 दिनों से भी अधिक समय से लॉक डाउन के कारण कामकाज बंद हैं और उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।
ऐसे में जो मजदूर जहां फंसे हैं वहीं से पैदल या अन्य साधन से घर के लिए चल पड़े हैं।

लॉक डाउन होने के कारण एक तो पेट की भूख सता रही है दूसरा पुलिस को डर सता रही है ।

शिवाजी नगर प्रखंड के दर्जनों प्रवासी मजदूर मुंबई शहर में ऑटो चला कर अपने घर परिवार के लोगों का भरण पोषण कर रहे थे लॉक डाउन के कारण उनके सामने कई समस्याएं खड़ी हो गई जिससे परेशान सभी मजदूर अपने घर वापस आने का फैसला लिया। मजबूरी बस ऑटो से घर के लिए चल पड़े और 2000 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर अपने घर पहुंचे।
सभी लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवाजी नगर में स्वास्थ्य जांच कर 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया

Exit mobile version