बलवंत चौधरी ( सबकी खबर न्यूज रूम)
समस्तीपुर के मोहनपुर बीडीओ द्वरा 15/5 को कार्यपालक सहायक के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मामले में आज अपनी गलती स्वीकारते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, पटोरी के समक्ष माफ़ी मांगी जिसके उपरांत बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ द्वारा घोषित हरताल को स्थगित कर दिया गया. विदित हो की कार्यालय आने में थोड़ी विलम्ब होने के कारन मोहनपुर बीडीओ द्वारा कार्यपालक सहायक के गाली-गलौज किया गया था जिसके उपरांत कार्यपालक सहायक सेवा संघ ने अनुमंडल पदाधिकारी, पटोरी को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग करते हुए 18/5 से अनिश्चितकालीन हरताल की घोषणा की थी. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने हस्तक्षेप करते हुए संघ के प्रतिनिधि को वार्ता के लिए आमंत्रित किया एंव आन्दोलन को स्थगित करने की अपील की. वार्ता में संघ की ओर से अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव अजय कुमार, कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रशान्त कुमार एंव पटोरी अनुमंडल अध्यक्ष रणजीत कुमार शामिल हुए. इस दौरान मोहनपुर बीडीओ भी उपस्थित थे।
अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपनी गलती स्वीकारते हुए खेद व्यक्त किए एंव आगे से ऐसी घटना नहीं होने का आश्वासन दिए. अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी आपदा की स्थिति को देखते हुए आन्दोलन को स्थगित करने की अपील की गई एंव ऐसी घटना की पुनरावृती नहीं होगी इसका आश्वासन दिया गया. जिसके उपरांत संघ द्वारा आन्दोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया.