Site icon Sabki Khabar

छ: सूत्री मांग को लेकर सांकेतिक धरणा पीपुल्स पावर ।

ज्ञान मिश्रा  रिपोर्टर
अररिया /फारबिसगंज
पीपुल्स पावर के अध्यक्ष सह पूर्व बीडीओ डॉ गौतम कृष्ण के आह्वान पर गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अड़राहा पंचायत वार्ड-01 में पीपुल्स पावर के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात यादव की अध्यक्षता में उनके आवास पर छ: सूत्री मांग को लेकर सांकेतिक धरणा देकर विरोध जताया। लॉक डाउन में संगठन द्वारा शारीरिक दूरी बनाकर घर में बैठे  हाथों में तख्ती लेकर सरकार के प्रति नाराजगी प्रकट किया गया। इस दौरान मजदूरों के समर्थन में बेबस मजदूर का क्या है कसूर, घर लाओ हुजूर आदि नारे लगाये गये। पीपुल्स पावर के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात यादव, जिला अध्यक्ष लालू कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष बिकाश बिपलव, बबलू आनंद ने कहा कि मजदूर लगातार सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर पहुंच रहे हैं।

भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। राज्य सरकार को मजदूरों के पीड़ा को ध्यान में रखकर सभी प्रदेश में फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस बुलाने के लिए फ्री ट्रेन चलाना चाहिए। कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े को ध्यान में रखकर जांच की संख्या एवं जांच उपकरण को भी बढ़ाने की जरूरत है। प्रवासी मजदूरों के लिए बने क्वारंटाइन सेंटर में मूलभूत सुविधाएं की व्यवस्था की जाय। डॉक्टर नर्सो के लिए पीपीई किट के साथ-साथ कोरोना मरीजों के बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए राज्य में वेंटिलेटर की संख्या को भी बढ़ाने की जरूरत है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि जो बाहर फंसे हुए हैं वह भी बिहार के बेटा-बेटी हैं। दूसरे प्रदेश में उन्हें देखने वाला कोई नहीं है। इसलिए सभी को मंगाने की जरूरत है। कहा कि जब विदेश से लोग आ सकते हैं तो बिहारी अपने घर क्यों नहीं आ सकते हैं। इस दौरान धरणा पर मौजूद पीपुल्स पावर के प्रमंडलीय अध्यक्ष प्रभात यादव, जिला अध्यक्ष लालू कुमार यादव, सोनू कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष बिकाश बिपलव, बबलू आनंद, बुंदेल पासवान, प्रियांशु कुमार, टुनटुन कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

Exit mobile version