अब प्रत्येक व्यक्ति को मिलेगा साबुन और मास्क सरकार ने दिया आदेश।

संतोष राज ( सबकी खबर न्यूज़ रूम )

कोरोना वायरस के इस महामारी को  देखते हुए बिहार सरकार पंचायती राज सचिव द्वारा जारी की गई है आवेदन में  उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा है कि कोरोना माहवारी के प्रबंधन हेतु पंचम राज्य वित्तीय आयोग के अनुदान मद की राशि के उपयोग के संबंध में हर परिवार को अधिकतम ₹20 तक का साबुन हर परिवार को 4 मास्क जिसका लागत अधिकतम 20 रूपया हो इस प्रकार इन दोनों सामग्री यथा साबुन एवं मास्क की कीमत ₹100 प्रति परिवार कि दर  से पंचायत राज वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि  से व्यय  क्या जाए साबुन एवं मास्क का वितरण संबंधित वार्ड सदस्यों के माध्यम से किया जाएगा वो  इस हेतु वितरण पंजी का संधारण सुनिश्चित करेंगे

 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायते  सामग्री का क्रिया सर्वप्रथम जीविका संगठन या खादी भंडारों से करेगी ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ सके साथ ही उन्होंने यह भी लिखा ग्राम पंचायत के साबुन का क्रिया स्थानीय बाजार से करेगी।
  जीविका संगठन या खादी भंडार द्वारा  मात्रा में मास्क उपलब्ध नहीं कराया जा सके तो ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायतों स्थानीय स्तर पर कपड़े का मास्क तैयार कर करवाएगी।

 

साबुन एवं मास्क के वितरण में पूर्ण खुलापन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी तथा हर परिवार को आच्छादित क्या जाए राज्य सरकार के इस निर्णय की अवधारणा को स्पष्ट जानकारी हो सके इस हेतु संलग्न आम सूचना का लोडीस्पीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार कराया जाए ग्राम पंचायतों द्वारा इस आम सूचना 3 दिनों तक करवाना सुनिश्चित करें सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सरकार के इस निर्णय को अनुपालन का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित करेंगे पंचायती राज को दैनिक प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *