संतोष राज ( सबकी खबर न्यूज़ रूम )
कोरोना वायरस के इस महामारी को देखते हुए बिहार सरकार पंचायती राज सचिव द्वारा जारी की गई है आवेदन में उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा है कि कोरोना माहवारी के प्रबंधन हेतु पंचम राज्य वित्तीय आयोग के अनुदान मद की राशि के उपयोग के संबंध में हर परिवार को अधिकतम ₹20 तक का साबुन हर परिवार को 4 मास्क जिसका लागत अधिकतम 20 रूपया हो इस प्रकार इन दोनों सामग्री यथा साबुन एवं मास्क की कीमत ₹100 प्रति परिवार कि दर से पंचायत राज वित्त आयोग के अनुदान मद की राशि से व्यय क्या जाए साबुन एवं मास्क का वितरण संबंधित वार्ड सदस्यों के माध्यम से किया जाएगा वो इस हेतु वितरण पंजी का संधारण सुनिश्चित करेंगे
साबुन एवं मास्क के वितरण में पूर्ण खुलापन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी तथा हर परिवार को आच्छादित क्या जाए राज्य सरकार के इस निर्णय की अवधारणा को स्पष्ट जानकारी हो सके इस हेतु संलग्न आम सूचना का लोडीस्पीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार कराया जाए ग्राम पंचायतों द्वारा इस आम सूचना 3 दिनों तक करवाना सुनिश्चित करें सभी जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सरकार के इस निर्णय को अनुपालन का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित करेंगे पंचायती राज को दैनिक प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे