राजेश कुमार रौशन ( बिथान ) रिपोर्टर
समस्तीपुर / हसनपुर/ बिथान
अप्रवासी मजदूरों की बड़ी संख्या में वापसी को देखते हुए स्थानीय विधायक राजकुमार राय ने अनुमंडल पदाधिकारी रोसड़ा अमन कुमार सुमन व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस.अख़्तर के साथ प्रखंड के बेलसंडी स्थित अपने निजी आवास पर एक समीक्षा बैठक किया।
विधायक ने एसडीओ व डीएसपी रोसड़ा से अनुमंडल के हसनपुर,बिथान व सिंघिया प्रखंड अंतर्गत सभी अप्रवासी मजदूरों को ठहराए जाने हेतु बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों पर आवासन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अविलंब सभी आवासन केंद्रों पर समुचित व्यवस्था किए जाने का दिया निर्देश।
उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों पर अप्रवासी मजदूरों के लिए क्वारंटाइन सेंटर पर पर्याप्त बिजली,पेयजल,पंखे,स्क्रीनिंग जांच केंद्र तथा भोजनालयों की समुचित व्यवस्था किए जाने का दिया आदेश।
स्वच्छ पेयजल के साथ ही समयानुसार भोजनालय की व्यवस्था सुदृढ करने का निर्देश देते हुए सभी अधिकारियों से कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाए जाने को कहा।
बताया जाता है कि हसनपुर व बिथान प्रखंड स्थित बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों पर राज्य के बाहर से आनेवाले ऐसे अप्रवासी मजदूरों के रहने और खाने की व्यवस्था की गयी है ।इन क्वारंटाइन सेंटरों पर प्रतिनियुक्त सभी नोडल अधिकारी व पंचायत तथा प्रखंड स्तरीय नोडल कर्मियों के द्वारा किसी भी प्रकार की असावधानी नहीं होने देने की सख्त हिदायत दी गयी।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी बिथान आफ़ताब आलम व बिथान थानाध्यक्ष संतोष कुमार भी मौजूद थे