Site icon Sabki Khabar

कनीय अभियंता की भूमिका संदेहास्पद जांच की मांग किया , प्रकाश चौधरी पुर्व मुखिया ।

ज्ञान मिश्रा रिपोर्टर।
अररिया /फारबिसगंज पंचायत भवन ग्राम पंचायत राज अम्हारा के प्रांगन में पंचायत निधि से बने सार्वजनिक शौचालय,स्नानागार,सहित निर्मित सरकारी संरचना को अवैध रूप से हस्ताक्षर करा जल नल योजना कार्य संबंधित कमनीय अभियंता एवं कर्मी द्वारा कराया जा रहा ।

पुर्व मुखिया प्रकाश चौधरी पुर्व प्रत्याशी फारबिसगंज विधान सभा ने अपने कार्य काल पंचायत निधि से बने सार्वजनिक शौचालय, सहित चारदीवारी आदि को तोड़ कर कार्य को किया जा रहा हैं।
पुर्व मुखिया प्रकाश चौधरी ने  आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि जिस जगह पर  मेरे द्वारा किया गया कार्य संपन्न हुआ था ।उसी जगह पर अभी कनीय अभियंता एवं कर्मी द्वारा पुर्व के किया कार्य को तोड़ कर कार्य को किया जा रहा जो नियमानुसार गलत है ।

पुर्व मुखिया ने बताया कि भविष्य में जांच स्थल पर पंचायत भवन,स्नानागार,चारदीवारी आदि नहीं पाएं जाने पर तत्कालीन मुखिया होने पर मेरे उपर कारवाई हो सकता । इसलिए पुर्व मुखिया प्रकाश चौधरी ने उचित जांच की मांग किया ।

Exit mobile version