सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा जरूरत मंद लोगों के बीच बांटी गई राहत सामग्री।

समस्तीपुर /  सिंघिया :-

कोविड-19  से पूरे विश्व   कोहराम मचा हुआ है पूरे विश्व इस संकट की घड़ी से   उभरने मैं लगे हुए हैं किसी तरीके से इस महामारी से  निजात मिल सके।
 जिसको देखते हुए भारत सरकार पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया लॉक डाउन के तीसरे चरण में  देश के स्वास्थ्य कर्मी पुलिसकर्मी 24 घंटा  ड्यूटी कर इस महामारी से उभरने में लगे हुए हैं तो वहीं पर सरकार द्वारा लोगों को सरकारी सभी सहायता दे रही है लेकिन इसी बीच में कुछ सामाजिक कार्यकर्ता भी इस महामारी  से उभरने के लिए अपना योगदान दे रहे।

समस्तीपुर जिला  के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत  भरिहार बसौली चौक स्थित हाजी मोहम्मद कमरुल रहमानी के द्वारा
लगभग 100 से अधिक   लाचार गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच आलू प्याज चावल नमक दाल  रिफाइंड ऑयल  मास्क साबुन सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए वितरण किए

वितरण के दौरान सिंघिया थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ,एसआई सुबोध कुमार ,आरएन यादव ,अंचलाधिकारी  संतोष कुमार की उपस्थिति में  वितरण किया गया।
इस मौके पर

हाजी मोo गुलजार, मोo नौशाद, सामाजिक कार्यकर्ता नजरे आलम सिद्दीकी, तैयब हुसैन, हाफिज रहमतुल्लाह ,अब्दुर्रहीम सफीउल्लाह, मुनव्वर अली ,अब्दुल मालीक, मोo मुन्ना , लालबाबू ,गुलाब हुसैन, छोटे भाई मोo गुलफाम उपस्थित थे।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *