खतरनाक महामारी के दौर में लॉक डाउन के अंदर जब लोग घर में सुरक्षित बैठे हैं तो उन्हें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम भी करते रहने की जरूरत है, अब हमारी टीम भी लोगों को इस काम के लिए लगातार जागरूक करेगी और जरूरतमंद लोगों के बीच राहत वितरण भी करेगी। उपर्युक्त बातें ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय प्लेयर कैसर रेहान ने शहर के विभिन्न इलाकों में राहत सामग्री बांटते हुए कहा। इस दौरान कैसर रहान ने लगभग 50 लोगों के बीच, चावल, दाल, आलू, आटा, मसाला सहित अन्य राहत सामग्री का वितरण किया। ज्ञात हो कि कैसर रेहान अपनी खेल की दुनिया में लगातार अपने देश और बेगूसराय जिले का नाम रोशन किया है। कैसर रेहान की प्रतिभा ने पूरे देश दुनिया को प्रभावित किया है। लॉक डाउन की वजह से कैसर रेहान अभी बेगूसराय में फंसे हैं, लेकिन इधर भी वह लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, ताइक्वांडो सिखा रहे हैं और आज से वह अपनी टीम के तरफ से राहत सामग्री का भी वितरण करना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में बिहार ताइक्वांडो एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट मनोज कुमार सिंह और सुधीर कुमार ने अपील की थी कि जिले के तमाम सक्षम खिलाड़ी लोगों को जागरूक करें और उनके बीच राहत सामग्री पहुंचाएं उसी के तत्वाधान में आज उपयुक्त कार्यक्रम हुआ
Leave a Reply