मदर्स डे पर भिक्षुक माताओं के बीच वितरण की गई सारी।

 

माँ कहने को तो शब्द बहुत छोटा है पर इस शब्द की गहराई को कोई नाप
नहीं सकता है।
 हम दुनिया के लिए बेसक कुछ भी नहीं है पर हर इन्सान अपनी माँ के लिए सब कुछ होता है।आज मातृ दिवस के अवसर पर
मैं बेगूसराय का बेटा  हूँ ,टीम ने  मदर डे पर टीम के संयोजक भूमिपाल राय ने भिक्षुक मताओ को साड़ी औऱ भिक्षुकों को गमछा भेट किया* *सर्वविदित है कि टीम के द्वारा प्रति दिन सुबह और शाम सिमरिया घाट में भिक्षुकों को भोजन भी कराया जा रहा हैं।

इन अवसर पर भूमिपाल राय ने कहा कि मां को दिवस की सीमा में नही आंका जा सकता है लेकिन प्रतीक के रूप में लोगों द्धारा इस दिन को मदर डे के रूप मनाते हैं इस लिये हमने भी भिक्षुक मताओ को इस अवसर पर साड़ी भेट किया हैं

इन्होंने कहा कि मेरी माँ लॉक डाउन के चलते दिल्ली में फंसी है उनका ईलाज एम्स दिल्ली में चल रहा है लॉक डाउन के चलते उनका ओपरेशन भी नहीं हो पा रहा है । माँ तुम बहुत याद आती हो । आज मां के आशीर्वाद से उपजे शक्ति का ही कमाल है कि  इस वैश्विक महामारी के इस संकट के घड़ी में बेगूसराय के हर मां का बेटा बन कर सेवा कर रहा हूँ।मां, मां की आशीर्वाद रूपी छाया ही बेटा के लिये सुरक्षा कवच है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *