सुधांशु कुमार सिंह रिपोर्टर
प्रवासी मजदूरो की घर आने की सिलसिला जारी हैं। अपनी जान जोखिम में डालकर भी घर की तरफ रुख कर दिए हैं। लॉक डाउन लागू होने के कारण सरकार द्वारा मजदूरों की घर वापसी के लिए रेल ट्रेन बस आदि की सुविधाएं की जा रही है फिर भी मजदूर अपने घर की ओर निकल पड़े हैं।
दरभंगा जिला के बहेड़ी प्रखंड के उज्जैना भछी गांव में दिल्ली के डाक पार्सल वाली गाड़ी दिखी लोगों में हड़कंप मच गया वहां उपस्थित ग्रामीण चौकीदार कमलेश पासवान में गाड़ी को खुलवा कर देखे तो उस गाड़ी में लगभग 40 लोग बैठे हुए थे।
गाड़ी सहित सभी लोगों को बहेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया
जहां पर सभी लोगों को जांच की गई
हालांकि पूछे जाने पर आए हुए लोगों ने कहा कि दिल्ली से आए हैं वहीं पर बहेड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ बीडी महतो ने बताया कि सभी लोगों को जांच की गई है सभी लोग ठीक हैं फिलहाल सभी लोगो को कोरोंनटाइन सेंटर भेजी जा रही हैं।