Site icon Sabki Khabar

हसनपुर थाना अध्यक्ष ने फ्लैग मार्च निकाल लोगों से की अपील,लाॅक डाउन का करें पालन ।

संतोष राज (सबकी खबर)

समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र में चंद्र कांत गौड़ी   के नेतृत्व में   फ्लैग मार्च निकाला गया।
बता दें की  समस्तीपुर में  6 नये पॉजिटिव केस आने के बाद जिला में हड़कंप मच गया। हलाकि  2  केस  हसनपुर क्षेत्र  से  सामने आया है।

जिसे देखते हुए हसनपुर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया । काले ,जगरनाथपुर, फुलहारा,दुधपुरा बजार, में दुकानदार को हसनपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौड़ी ने कई निर्देश दिए।  6 बजते ही दुकान की सटर डाउन करें।
साथ ही समान लेने आये लोगों को सोशल डिस्टेंस  देखते हुए  समान दें, समान देते समय हाथ में ग्लोप्स लगा कर समान दें । जो लोग मास्क  ना लगाए हों उन्हें समान ना दें ।

वहीं दुधपुरा बजार स्थित पुलिस कैम्प पर उपस्थित पुलिस बल को निर्देश दिया गया की बजार में भीड़ ना लगे , उस पर विशेष ध्यान रखें साथ ही  जिन दुकानों को खोलने का आदेश नहीं है  वह अगर दुकान खोलते हैं तो उन पर कानून करवाई होगी।

इस मौके पर उपस्थित   हसनपुर थाना अध्यक्ष चंद्र कांत गौड़ी ,एस आई विजय सिंह, एस आई संजय सिंह दल – बल के साथ दिखे।

 

Exit mobile version