बलवंत चौधरी
(बेगूसराय) : लॉकडाउन के कारण दिल्ली में फंसा पुत्र मां का अंतिम दर्शन तक नहीं कर सका। मां के मौत के बाद उन्हें श्राद्ध कर्म के लिए घर आने की इजाजत मिल सका।
छौड़ाही प्रखंड के मालपुर पंचायत के बथौल निवासी संतोष कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले उसके मां का अधजला शव मिला था।
संतोष कुमार की फोटो।
जिसके हत्या के संबंध में थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई । दिल्ली में अधिकारियों से मां का अंतिम दर्शन करने हेतु घर जाने देने की लाख गुहार लगाई नहीं सुनी गई । प्राथमिकी का कॉपी व्हाट्सएप से मंगवा स्थानीय प्रशासन को दिखाया तब वहां से घर आने के लिए पास निर्गत हो सका। 25 हजार रुपये में एक बोलेरो भाड़ा कर सीधे प्रखंड कार्यालय पहुंचे हैं।
यहां अधिकारियों से आग्रह करने के बाद पूरी जांच पड़ताल की गई है। संतोष ने बताया कि मेरे द्वारा लिखित आवेदन दिए जाने के बाद होम क्वांरटाईन रह अपने मां का श्राद्ध कर्म करने की इजाजत मिली है।
अंचलाधिकारी छौड़ाही सुमंत नाथ ने बताया कि शपथपत्र के आधार पर होम क्वांरटाईन रह श्राद्धकर्म करने की अनुमति दी गई है। उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply