देवधा पंचायत के मुखिया के पहल में सड़क पर लगी पानी को की गई निकासी।

संतोष राज (सबकी खबर)

हसनपुर प्रखंड अंतर्गत  देवधा पंचायत के सकरडीहार गांव वार्ड नंबर 14 स्थित सड़क पर लगे पानी  से लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें होती थी गांव के जनताओं की समस्या को देखते हुए मुखिया पति अशोक निषाद अधिवक्ता द्वारा अपने  निजी पंपसेट से सड़क पर लगे पानी को खाली करवाया ताकि लोगों को सड़क से आने जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो हालांकि बरसात के मौसम में  सड़क पर पानी लगी रहती है।

पंचायत के मुखिया पति अशोक  निषाद अधिवक्ता ने बताया कि काफी दिनों से वार्ड नंबर 14 इस तरह के पानी लगी हुई थी  लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी इसको देखते हुए आज पानी की निकासी की गई साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने के लिए लोगों को जागरूक की जा रही है ताकि साफ सफाई पर लोग विशेष ध्यान दें पंचायत के लोगों की समस्या को निदान की जा रही है हर संभव मदद की जा रही है

इस मौके पर पंचायत के मुखिया श्रीमती लीला कुमारी निषाद ,मुखिया पति अशोक निषाद अधिवक्ता ,उपमुखिया राम उदय पासवान ,शिक्षक रामशरण सहनी, पूर्व पंचायत समिति धनेश्वर पासवान ,अंगद सहनी,अमरजीत, मुकेश कुलदीप पासवान ,प्रमोद,   उपस्थित थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *