Site icon Sabki Khabar

विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा लगातार राहत सामग्री वितरित ।

ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया/फारबिसगंज-कोरोना संकट से प्रभावित गरीब परिवार के सहायतार्थ  विश्व हिंदू परिषद धर्मप्रसार,बजरंग दल फ़ारबिसगंज द्वारा आज 15वीं दिन राशन किट वितरण किया गया। उक्त बातें स्थानीय सवालियां कुंज ठाकुर बाड़ी महावीर मंदिर में कार्यकर्ताओं संग राशन किट की तैयारी करने के दौरान विहिप के प्रांत परियोजना प्रमुख स्वेताभ मिश्रा, बजरंग दल के जिला सह संयोजक नीरज निराला ने बताया कि इस कठिन परिस्तिथि में विहिप बजरंग दल नर सेवा नारायण सेवा का संकल्प लेकर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र परवाहा, बलई पुठिया के लगभग गरीब परिवार के बीच राहत सामग्री पहुंचाई है।

 श्री मिश्र और श्री निराला ने बताया कि समाज के प्रबुद्ध एवं व्यपारि ,समाजसेवीवर्ग के सहयोग  यह जन सेवा कार्य किया जा रहा है। जिसमे एक परिवार को  आटा, चावल, चना, नमक, बिस्किट, साबुन, हल्दी, आलू ,सोयाबीन, सहित कुल 10 किलो  सामग्री दिया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के माध्यम से निरंतर गरीब वर्गों के बीच में जाकर हर एक जरूरतमंद परिवारों को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
आगे भी यह निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस सेवा कार्य में सहयोग करने वाले सभी का बहुत-बहुत आभार समाज के प्रबुद्ध लोगों के द्वारा दिया गया सहयोग इस सेवा का बहुत बड़ा आयाम है।इस मौके पर मनोज गुप्ता, उदय देव ,प्रदीप कर्न, निहाल डालमिया,सहित अनेकों कार्यकर्ता और पदाधिकारी राहत किट पैकिंगकार्य में सक्रिय रूप से योगदान देते नजर आए।

Exit mobile version