Site icon Sabki Khabar

फारबिसगंज : कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये काका डिपार्टमेंटल स्टोर की अनोखी पहल।

ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
फारबिसगंज अररिया :- कोविंद 19 के मद्देनजर स्थानीय काका डिपार्टमेंटल स्टोर के द्वारा फारबिसगंज आदर्श थाना, बैंक सहित कई सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज किया गया ।

इस बाबत समाजसेवी हेमंत सिखवाल व शिव कुमार बोथरा ने उक्त स्थानों पर सैनिटाइजिंग के दौरान  सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा, साथ ही उन्होंने शहर के साथ-साथ ग्रामीण वासियों से महामारी के समय अपने घरों के आसपास साफ सुथरा रखने एवं खुद का ख्याल रखने का निवेदन किया ।

उन्होंने आपदा की इस घड़ी में आमजनों से अपील किया  कि कोई भी बुजुर्ग अगर बीमार है तथा आवश्यक सामानों की खरीदारी के लिए दुकान आने में असमर्थ है तो काका डिपार्टमेंटल स्टोर उन लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए हमेशा अग्रसर है ।  बुजुर्गों एवं बीमार व्यक्ति हमारे मोबाइल नंबर 7781039659 फोन कर उसे सामानों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी ।
हालांकि इनलोगों के द्वारा शुरुआती समय से ही जरूरत जरूरतमंदों के बीच खाने-पीने के सामानों सहित मास्क व सैनिटाइजर आदि मुहैया कराया  जा रहा है  ।

 

Exit mobile version