Site icon Sabki Khabar

लॉक डाउन को सख्ती से पालन करने के लिए रोसड़ा के द्वारा निकला गया  फ्लैग मार्च।

रोसड़ा थाना के पुलिस बल द्वारा लॉक डाउन के तीसरे पार्ट को सफल बनाने के आज रोसड़ा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया है।
बताया जा है की आज कुछ दुकानदार द्वारा दुकान खोलने की सूचना पुलिस को मिली  जिससे देखते हुए रोसड़ा पुलिस फ्लैग मार्च निकाला कर लोगो की दुकाने को बंद करवाया साथ लोगों से अपील की सोशल डिस्टेंस बनाये रखे वेबजह घर से बाहर ना निकले मास्क लगा कर रखे। चौक चौराहे पर भीड़ ना लगाए।
 वहीं पर पंचवटी चौक स्थित एक ताड़ी की दुकान में दुकानदार के द्वारा ताड़ी पीने  वाले लोगो  का जमघट लगा कर ताड़ी बेचने का मामला सामने आया था रोसड़ा पुलिस द्वारा उन्हें समझाया गया कि  भीड़ लगाने से  संक्रमण बढ़ने की डर रहता है। इसलिए भीड़ ना लगाए ताड़ी दुकान बंद करने की हिदायत भी दी गई।
हालांकि रोसड़ा पुलिस द्वारा लोगो को मदद भी की जा रही हैं प्रत्येक दिन पुलिस बल द्वारा वैसे लोगो को मदद की जा रही जो लोग  आर्थिक रूप से  लचार हैं।

Exit mobile version