बलवंत चौधरी :
प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है । इसी क्रम में समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड में चार क्यारेन्टीन सेंटर बनाई गई है जहां सभी मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद 21 दिनों तक रुकने, खाने-पीने की सारी व्यवस्था की गई है। सभी सेंटर पे साफ-सफाई, बिजली, पानी, शौचालय की सभी व्यवस्था की गई है। सभी लोगों की निगरानी के लिए तीन शिफ़्ट में बाटकर 24 घंटे कर्मचारियों की प्रतिनियुक्त की गई है। साथ ही आने वाले सभी लोगों की डाटा को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने की व्यवस्था भी की गई है। सभी क्वारेन्टीन सेंटर पर आने वाले लोगों की स्वास्थ्य की जांच के लिए डॉक्टरों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही ऐसे व्यक्ति जिसमें खासी, बुखार के लक्षण है उसे आइसोलेशन सेंटर में भेजते हुए कोरोना की जांच कराने का निर्देश दिया गया है। इन सभी कार्यों को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिससे राजस्व कर्मचारी शिवशंकर महतो, शमसे आजम, विकास कुमार राय, कार्यपालक सहायक, राजीव कुमार, प्रशांत कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार रजक, आईटी सहायक मुकेश कुमार सहीत प्रखंड एंव अंचल कार्यालय के सभी कर्मी जी जान से जुटे हुए हैं।