रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के सिंधिया गांव स्थित चिमनी पर जा रहे कोयला लदे अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।
ट्रक चालक सुरक्षित बताया जा रहा। मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ईट भट्ठा पर कार्य करने के निर्देश के बाद चिमनी मालिकों द्वारा निर्माण का कार्य शुरू किया गया ।
सिंधिया गांव स्थित राजू साहू के चिमनी पर पंजाब से आ रहे कोयला लदे ट्रक सिंधिया स्कूल के समीप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। ट्रक में सवार सभी लोग सुरक्षित। ट्रक के पलटने से वाहनों की लंबी लाइन लग गई जिससे यातायात पुरी तरह प्रभावित हो गया। पलटे ट्रक को देखने आसपास क्षेत्र के सैकड़ों लोग जमा हो गए जहां लोगों में करो ना संक्रमण का खौफ नहीं दिख रहा था।