Site icon Sabki Khabar

राम भरोसे समस्तीपुर की जनता प्रशासन मुख दर्शक।

अनिल कुमार की रिपोर्ट।
 कोरोना वायरस को लेकर  अगर समस्तीपुर ग्रीन जॉन में हैं तो कृपा नीयति का हैं।
 क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाली ये वीडियो  जिला प्रशासन के दावों को टाय टाय फिश करने वाली है।

जहां एक तरफ सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने का जिला प्रशासन दावे कर रही है वहीं दूसरी तरफ मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के सुगापाकर बखरी बुजुर्ग हाट एवं मुसरीघरारी थाना में मात्र 1.5 किमी दूर भट्टी चौक हाट में  सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ाई जा रही है।

रोसड़ा थाना क्षेत्र के टेकूनामठ  चौक स्थित आज हाट लगी हुई थी उस जगह भी सोशल डिस्टेंस को ताक पर लोगो ने रख कर साग सब्जी खरीदते दिखे।

जिला के हसनपुर  थाना क्षेत्र के दुधपुरा बाजार में भी सोशल डिस्टेंस को धज्जियां उड़ाई जा रही हैं
 * इससे साफ जाहिर है कि जिले की जनता राम भरोसे ही है।
 * समस्तीपुर की जनता में डर है कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है अगर कोरोना वायरस की एक भी पॉजिटिव केस निकला तो एक केस पूरे जिला में तबाही ला सकता है।
सरकार द्वारा बार बार लोगो से आग्रह किया जा रहा सोशल डिस्टेंस बना कर रखे, मास्क या रुमाल से चेहरा ढक कर रखे। साबुन से हाथ धोए वेबजह घर से बाहर ना निकले।
लेकिन लोग सरकार की इन बातों को ताक पर रख दिए हैं।

Exit mobile version