ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
फारबिसगंज :जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने शुक्रवार को बयान जारी करते हुए कोटा में फसे बिहारी छात्रों के वापसी पर केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है वही दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर कोसा उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अपने ही राज्य के जनता को बचा पाने में असफल है ना ही सरकार के पास बिहारियों को बचाने की नीयत है और न ही कोई नीति बिहार में जदयू भाजपा की डबल इंजन वाली गठबंधन सरकार है जिसके 39 सांसद और राज्य में सरकार है लेकिन फिर भी सरकार कोटा के छात्रों के लिए बस की व्यवस्था कर पाने में असमर्थ है जबकि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कोटा से छात्रों को लाने के लिए तीस बस का प्रबंध कर दिया है ।जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस साल ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने है और बिहार में युवा मतदाता और मजदूर की बड़ी आबादी है जिनका शोषण नीतीश कुमार ने करने का काम किया है जिसका नतीजा उन्हें आगामी बिहार विधानसभा में भुगतना पड़ेगा