इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग जारी ।

ज्ञान मिश्रा  की रिपोर्ट।
अररिया शाखा अररिया की ओर से बीते 25 अप्रैल से निरंतर अररिया शहरी क्षेत्रों के विभिन्न वार्डो में सभी घरों के  परिवार के प्रत्येक व्यक्ति का इंफ्रारेड थर्मोमीटर से रेड क्रॉस के युवा संयोजक रंजीत कुमार एवम उनके टीम के सहयोग से थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है अभी तक इनलोगों ने चित्रगुप्त नगर,आजाद नगर, रहिका टोला, नवरत्न चौक से A D B चौक, आश्रम मोहल्ला, बस स्टैंड, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, थाना मोहल्ला,मीरा टॉकीज,खड़िया बस्ती एवम चाँदनी चौक के आस पास के सभी घरों में जाकर लगभग हजारों व्यक्तियों का थर्मल स्क्रीनिंग कर यह सर्वे कर रहे हैं।

 कि कोई व्यक्ति फीवर में तो नहीं है क्यों कि थर्मल स्क्रीनिंग से सेकेण्डों में पता चल जाता है कि किस व्यक्ति को फीवर है या नहीं ।साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए रेड क्रॉस द्वारा छपी एक पर्ची भी दे रहे हैं जिसमें कई दिशा निर्देश लिखे हुए हैं कि कोरोना से बचाव कैसे हो ?साथ ही क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।रेड क्रॉस सोसाइटी अररिया का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा जहाँ तक संभव हो अर्णव में थर्मल स्क्रीनिंग किया जा सके इसके लिए स्क्रीनिंग टीम सुबह शाम दो शिफ्टों में कार्य कर रही है।मानद सचिव प्रह्लाद शरण वर्मा ने कहा कि अररिया के लोकप्रिय सांसद महोदय श्री प्रदीप कुमार सिंह जी अररिया रेड क्रॉस सोसाइटी को एक थर्मल स्कैनर साथ ही  मास्क देकर एक सच्ची मानवता का परिचय दिये हैं इसके लिए रेड क्रॉस के सारे सदस्यों की तरफ से साधुवाद ।अररिया के इस अनोखे  डोर टू डोर थर्मल स्क्रीनिंग अभियान को अररिया की जनता ने भी सराहा है।
इस अनोखे अभियान में रेड क्रॉस अररिया के सदस्य आनंद रंजन उर्फ सुक्कू, मनोज कुमार चौधरी, आशीष कुमार दास,संजीत कुमार, ललन कुमार साह, मनोज कुमार साह, शम्भू कुमार जयसवाल, टिंकु गुप्ता ,सुमित कुमार झा, सूरज कुमार, कौशल किशोर का योगदान अतुलनीय है।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *