Site icon Sabki Khabar

केंद्र सरकार को आभार जताया – आलोक भगत वरिष्ठ भाजपा नेता अररिया ।

ज्ञान  मिश्रा की रिपोर्ट।।
अररिया-बिहार के बाहर फंसे बिहारी मजदूर, छात्र ,तीर्थयात्री एवं अन्य  वापस बिहार आने कि स्विकृती देने के लिए केन्द्र सरकार का  आभार ।
देश भर में लॉकडाउन होने के कारण कई राज्यों में बिहार के लाखों छात्र, मजदूर, तीर्थयात्री और पर्यटक फंसे हुए है जिनको वापस लाने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया था और विशेष गाइडलाइन बनाने की मांग की थी।

जिसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. अब बिहार से बाहर जितने भी बिहारी छात्र, मजदूर, पर्यटक और तीर्थयात्री फंसे हुए हैं, उन्हें ससम्मान व सुरक्षित वापस अपने घर आने का मौका मिलेगा. अब जल्द ही  बाहर फंसे सभी बिहार के लोग  वापस  अपने राज्य में आ सकते हैं.
 वैसे लोगों का भी आभार है जिन्होनें मुम्बई और दिल्ली के तरह राजनैतिक उकसावे में आकर लोकडाऊन के नियमों का उल्लंघन नहीं किया ।
  इस नेक कार्य के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री श्री अमित साह व बिहार सरकार के मुखिया श्री नितीश कुमार एवं श्री सुशील मोदी को दिल के गहराई से धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ ।

 

Exit mobile version