अररिया से ज्ञान मिश्रा की रिपोर्ट।
अररिया/जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के 23 छात्र चेन्नई में फंसे हुए है .ये सभी स्टूडेंट 1 साल के माइग्रेशन कोर्स के लिए जेएनवी माही केरला गए थे .21 मार्च को इन सभी का कोर्स पूरा हो गया जिसके बाद 23 मार्च को इनलोगो को चैन्नई से ट्रेन पकड़ कर अररिया आना था लेकिन इनका ट्रैन कैन्सिल हो गया और उसके बाद लॉक डाउन हो गया .
अब ये पिछले एक महीने से चैन्नई में ही फंसे है और अपने घर अररिया आने के लिये परेशान है इन छात्रों ने वीडियो जारी कर बिहार सरकार से जल्द से जल्द घर वापस भेजने की मांग की है .छात्र छात्राओं ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि हम लोग चेन्नई में फंसे हुए हैं यहां पर कई प्रकार की समस्या हो रही है.छात्राओं ने कहा यहां हम लोग मानसिक तनाव में है जल्द से जल्द तमाम लोगों को अपने घर भेजने की व्यवस्था बिहार सरकार को करनी चाहिए!