बाजितपुर के डीलर लालो साह की दुकान पर धरना दे रहे कृष्ण चंद्र दास, सकलदेव दास, राजेश साह, हीरालाल, अनीता देवी, मुन्ना ठाकुर , जयराम दास, राजकुमारी देवी, रामबली शर्मा, चमन लाल आदि राशन कार्डधारी का कहना था कि 200 से ज्यादा कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण किया गया है। घर ले जाने पर 30 किलो के बदले 24 किलो, 50 के बदले 42 किलो, 70 के बदले 60 किलो ही अनाज का वजन हो रहा था। जब हम सभी अपना अपना राशन लेकर दुकान पर आए तो डीलर लालो साह हम लोगों को पुलिस बुलाकर पकड़वाने की धमकी देने लगे।
डीलर द्वारा गाली गलौज करने एवं मारपीट पर उतारू हो जाने से आक्रोशित लोगों ने बिना सही वजन के अनाज लिए वापस नहीं जाने की बात कहा तो डीलर दुकान में ताला मार कर फरार हो गए। लोगों का कहना था कि तीन दिन पहले भी डीलर कई लोगों को कम अनाज दिए थे जिस कारण लोगों ने हंगामा किया था तो डीलर इसी तरह दुकान बंद कर फरार हो गए थे। अखबार में भी छपा था। प्रखंड स्तरीय अधिकारी को आवेदन भी दिया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Leave a Reply