बलवंत चौधरी
(बेगूसराय) : बैशाख महिने में लगातार हो रही बारिश से खेतों में पककर तैयार फसलों की तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है। रविवार को भी मूसलाधार बारिश हुई। पहले से भींगे गेहूं की बाली से अंकुरण हो रहा है। रविवार की बारिश ने जिले के गेहूं की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर रख दिया है।
फसलों की बर्बादी : वर्षा मापक केंद्र छौड़ाही से प्राप्त जानकारी के अनुसार 62 एम एम बारिश रिकॉर्ड की गई । किसान मालपुर के चंदन चौधरी,रब्बी सिंह, नवल किशोर सिंह, राजकिशोर सिंह, आलोक कुमार, रंजन सिंह, कन्हैया कुमार समेत कई किसान ने फसल दिखा बताया कि खेत में कटे गेहूं फसल में अंकुरण आ गया और गेहूं सड़ने भी लगा है। एकंबा में 250 एकड़, परोड़ा में 200 एकड़, नारायणपीपड़ में 200 एकड़ समेत 1000 एकड़ से अधिक खेत में गेहूं फसल खराब होने का अनुमान है। 400 हेक्टेयर सरसों पहले ही बर्बाद हो गई थी। किसानों को अब खाने के अनाज की भी समस्या हो गई है क्योंकि अधिकतर किसान खाद्य सुरक्षा कानून के दायरे से बाहर हैं।