रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत चाकथात पश्चिम पंचायत के शारदा नगर वार्ड नंबर १ में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना का कार्य का शुभ आरंभ किया गया।
वार्ड नंबर १ के वार्ड सदस्य अन्नू देवी ने बताई की वार्ड के सभी जनताओं को सात निश्चय योजना के तहत हर घर स्वच्छ जल अब मिलेगा।
इस मौके पर
वार्ड सदस्य अन्नू देवी ,राजन कुमार महतो, वार्ड सचिव जगत पासवान ,अशोक सिंह, राजबंशी पासवान ,पुटकी सिंह ,तुलसी चौधरी ,सहित दर्जनों भर लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply