Site icon Sabki Khabar

नानाजी देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होगी मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी।

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड के मोतीपुर पंचायत के मुखिया श्रीमति  प्रेमा देवी को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित की जाएगी

बताते चले  की वर्ष 2020 में   केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा चलाई गई   सभी योजना  मोतीपुर  पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी  द्वारा धरातल पर  निष्ठा पूर्वक  योजना   को लागू किए जैसे उज्जवल योजना,हर घर शौचालय, हर घर बिलजी, आयुष्मान भारत , हर घर स्वच्छ पानी, जल निकासी योजना, जल संचय हेतु सोख्ता योजना, हर गांव टोला पीसीसी सड़क योजना, गांव गली मुख्य सड़क एलईडी लाइट योजना, मुख्यमंत्री बिरधा पेंशन लक्ष्मीबाई पेंशन विकलांग पेंशन दिव्यांग पेंशन जैसे योजनाएं तथा मनरेगा अंतर्गत चबूतरा योजना मनरेगा अंतर्गत सड़क निर्माण मनरेगा अनुसार कृषि भूमि विकास योजना मनरेगा के अंतर्गत पौधारोपण योजना पीएम किसान योजना पीएम फसल योजना कृषि यंत्रीकरण योजना जल जीवन हरियाली एवं तलाब का उड़ाही  योजना ग्राम पंचायत अंतर्गत स्वयं सेवा  संगठन योजना पंचायत सरकार भवन से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य शिविर योजना आगनबाडी स्कूल निगरानी योजना जन वितरण प्रणाली निम्न निगरानी योजना जैसे विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने वाला बिहार की सर्वप्रथम पंचायत एवं पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी को नानाजी देशमुख पुरस्कार से सम्मानित की जाएगी

आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बात की जिसमें भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी से सबसे पहले उनके परिवार के बारे में पूछा मोदी जी ने कहा कैसे हैं परिवार के लोग ठीक है आपको राष्ट्रीय पुरस्कार मिल रहा है कैसा लग रहा है आपके  साहस उत्करिषठ कार्य, एवं महिला उत्थान के लिए  आपको सम्मान है। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव सम्बंधित, तथा  लॉक डाउन  से सम्बंधित जानकारी पुछे।

 

Exit mobile version