Site icon Sabki Khabar

फारबिसगंज में लॉक डाउन मे सोशल डिस्टेनस के धज्जी मत उड़ाये, कम से कम खुद के समाज परिवार के बारें में सोचे।

अररिया से ज्ञान मिश्रा  की रिपोर्ट।
अररिया/फारबिसगंज- फारबिसगंज 25 अप्रैल 2020.कोरोना महामारी को लेकर एक ओर जहाँ पूरे देश मे लॉक डाऊन का पालन शख्ती से किया जा रहा है,वहीं दूसरी ओर बिहार के अररिया जिला सहित फारबिसगंज में कभी बैंक तो कभी राशन की दुकानों में इसकी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

हालांकि खबरों के माध्यम से कई बार जिला प्रशासन को फारबिसगंज के उन सभी गलियों और मुहल्लों के बारे में फोटो के साथ जानकारियां दी है मगर प्रशासन के सक्रिय होने के बावजूद जनमानस जागरूक नहीं हो रहे ।

Exit mobile version